News from - Dr. Bharti Khatri
जयपुर। राजस्थान दिवस से पहले जवाहर नगर स्थित 'राइज एंड रन स्कूल' में आज विभिन्न आयोजन हुए। स्कूल के नव - निर्मित भवन के उद्धघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि पार्षद नीरज अग्रवाल उपस्थित रहे। उन्होंने स्कूल की संचालिका व सम्पूर्ण स्टाफ को शुभकामनायें दीं।
इस मौके पर जवाहर नगर स्थिति स्कूल की डायरेक्टर डॉ. भारती खत्री ने स्कूल की प्रगति की रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि "राइज एंड रन स्कूल ने अल्प समय मे ही आशा से अधिक प्रगति की है। इसका श्रेय स्कूल स्टॉफ के साथ - साथ बच्चों और उनके पेरेंट्स को भी जाता है।
डॉ. भारती ने कहा कि 'राइज एंड रन स्कूल' में बच्चों के समग्र विकास, भाषा कौशल, रचनात्मक अभिव्यक्ति और शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के पोषण पर ध्यान केंद्रित रहता है।
कामकाजी माता-पिता के लिए राइज एंड रन एक अच्छा विकल्प है। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की अलग-अलग एक्टिविटीज़ के जरिए मानसिक विकास में भी मदद मिलेगी।