News from - Jitendra Naag
जयपुर। श्री चित्रगुप्त क्लब, जयपुर के द्वारा श्री चित्रगुप्त नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट - 2023 का इडेन पार्क क्रिकेट स्टेडियम, जयसिंहपुरा, भांकरोटा में शुक्रवार 7 अप्रेल, 2023 को शाम 7 बजे से शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन श्री चित्रगुप्त क्लब के संरक्षक अनिल माथुर द्वारा क्लब संरक्षक एम. बी. माथुर को बल्लेबाजी के लिए पहली गेंद फेंक कर किया गया। साथ ही विजेता को दी जाने वाली ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया। साथ ही RSM ट्रस्ट के राधामोहन माथुर द्वारा सभी खिलाडियों को टी शर्ट प्रदान की गई।
समाज़ की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व प्रबुद्धगण भी उपस्थित रहे। कायस्थ समाज़ के रणजी खिलाड़ी एवम कोच लवलेश माथुर ने भी उपस्थित होकर अपने अनुभवों के आधार पर कीमती गुर खिलाडियों को दी और सभी ने आयोजकों को धन्यवाद के साथ इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के लिए आभार प्रकट किया।
आज का मैच श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर और माथुर सभा टीम के मध्य खेला गया। जिसमें श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। जिसमें श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खो कर 168 रन बनाये। जिसमें अंकित माथुर ने नाबाद रहते हुए ताबड़ तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 13 चौकौ के साथ 50 गेंदों पर 73 रन बनाए। जिनका बखूबी साथ दिया रिषभ माथुर ने जिन्होंने, 4 चौकौ के साथ 50 गेंदों पर 46 रन बनाए।
जिसके जवाब में माथुर सभा टीम पीछा करते हुए 7 विकेट पर 145 रन ही बना सकी। जिसमें तन्मय भटनागर ने 5 चौकौ और 2 छक्कों के साथ 32 गेंदों पर 43 रन और मुदित माथुर ने 5 चौकौ के साथ 28 गेंदों पर 30 रन बनाए। इस मैच में श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर टीम के मोहित सक्सेना ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किये। इस प्रकार श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर टीम ने 23 रनों से विजय प्राप्त कर मैच को जीता।
श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर टीम के अंकित माथुर को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिनको श्री चित्रगुप्त क्लब के पदाधिकारिओं ने ट्रॉफी प्रदान की। 08/04/2023 को सायं 7 बजे से दूसरा मैच चित्रांश स्पोर्ट्स अकेडमी और मरुधर माथुर समाज़ टीमों के बीच इडेन पार्क क्रिकेट स्टेडियम, जयसिंहपुरा, भांकरोटा में खेला जायेगा।