News from - Jitendra Naag
जयपुर। श्री चित्रगुप्त क्लब, जयपुर के अध्यक्ष राजेश माथुर हेलक्या ने बताया कि श्री चित्रगुप्त क्लब द्वारा दिनांक 7, 8 व 9 अप्रैल 2023 को कायस्थ समाज का नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ईडेन पार्क क्रिकेट स्टेडियम, जयसिंहपुरा, भांकरोटा, अजमेर रोड, जयपुर पर आयोजित किया जायेगा।
इस टूर्नामेंट में चित्रांश स्पोर्ट्स अकेडमी, माथुर सभा, श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर एवं मरुधर माथुर समाज की टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट में विजेता टीम को ट्रॉफी के अतिरिक्त Rs.11,000 का नकद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को Rs.5,100 रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे साथ ही टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों को RSM ट्रस्ट की ओर से टी-शर्ट प्रायोजित की गई है। ग्राउंड पर दर्शकों के लिए के लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाए जाने का प्रस्ताव है।
श्री चित्रगुप्त क्लब के महासचिव राधामोहन माथुर ने बताया कि 7 अप्रैल को सायं 7 बजे से पहला मैच श्री चित्रगुप्त ज्ञान मन्दिर और माथुर सभा टीमों के बीच होगा। 8 अप्रैल को सायं 7 बजे से दूसरा मैच चित्रांश स्पोर्ट्स अकेडमी और मरुधर माथुर समाज़ टीमों के बीच खेला जायेगा फ़िर 9 अप्रेल को फाइनल मैच खेला जाएगा।
श्री चित्रगुप्त क्लब, जयपुर द्वारा समाज के खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु इस प्रकार के आयोजन समय समय पर किए जाते रहते हैं। समाज बंधुओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन जरूर करें।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :-
राजेश माथुर (अध्यक्ष) 9314932322
राधा मोहन माथुर (महासचिव) 9414336855