News from - UOT
जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी में आज नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सेन्टर फोर साइट हॉस्पिटल के गोविन्द सैनी, अनिल कुमार, रमाकान्त शर्मा एवं दिलीप धरमानी ने विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं विश्वविद्यालय के आस-पास के गांव (कुम्हारियावास, तितरिया, बाजडोली चन्दलाई ) के लोगों के नेत्रों की जांच की।
इस शिविर में लगभग 1000 लोगों ने जांच कराई। इस शिविर को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वी. एन. प्रधान ने लाभदायक बताया व भविष्य में भी नेत्र जांच शिविर जनहित में लगाये जावेंगें।विश्वविद्यालय के माननीय चेयरमैन प्रेम सुराणा ने इस प्रकार के शिविरों का आयोजन भविष्य में भी करने पर प्रसन्नता जाहिर की। इस शिविर के आयोजन पर विश्वविद्यालय के माननीय प्रो. चांसलर डॉ. अंशु सुराणा ने विश्वविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों, आयोजकों व छात्रों को शिविर में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया।