News from - N.D.Purohit
जयपुर। NJCA के आव्हान पर पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर गुरुवार, 20 अप्रेल को प्रधान कार्यालय जयपुर पर रेल कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन मे उपस्थित साथियों को महामंत्री मुकेश माथुर ने संबोधित किया। प्रदर्शन में ज़ोनल कार्यकारी अध्यक्ष विनीत मान, सहायक महामंत्री मीना सक्सेना, शाखा अध्यक्ष सुभाष पारीक, यूपीआरएमएस के , NWREU की महिला विंग,(नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन, प्रधान कार्यालय जीएलओ, शाखा जयपुर)
युवा विंग से सुनील दत्त माथुर, उमेश तिवाड़ी, राजीव सारण, अशोक अग्रवाल, प्रेम नारायण, इन्द्र्पाल सिंह, सोनल माथुर, मुकुल जैन, आशीष मीना, चाँदनी सिंघल, महेश बोहरा, उत्तम बाथरा, छोटूलाल गुर्जर, विभा तापड़िया, आरती अग्रवाल सहित अनेक रेल कर्मचारी उपस्थित थे। जिन्होने केंद्र सरकार के खिलाफ एनपीएएस हटाने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की।
जो OPS की बात करेगा, वही देश पे राज करेगा
NWREU:हर पल हर कदम आपके साथ