कायस्थ समाज हेतु कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन

 News from - Jitendra Naag & Dr. Anil Saxena 

   Jaipur. कायस्थ वैल्फेयर फाऊंडेशन के सचिव जितेंद्र नाग ने बताया कि आज *कायस्थ वैलफेयर फाउंडेशन* के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  से मुलाकात की।  

     प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान प्रदेश की विभिन्न जिलों जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, धौलपुर, बीकानेर, बांसवाडा, चित्तौड़गढ़, कोटा, सीकर, अलवर,  भरतपुर, जैसलमेर, नागौर, लाडनू आदि की 48 एक्टिव संस्थाओं के पत्रों के साथ कायस्थ समाज के उत्थान एवंं विकास के लिए कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन हेतु मुलाकात की. 
     उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री  को समाज़ की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए एक ज्ञापन पत्र दिया और कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन के लिए निवेदन किया, जिस को मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया.
     फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष एम. बी. माथुर और महासचिव अरविंद कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री को कायस्थ कल्याण बोर्ड की आवश्यकता के बारे में बताया कि कायस्थ समाज़ एक ऐसा समाज़ है जो सवर्ण होने के कारण आर्थिक, शिक्षा, सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यवसाय आदि क्षेत्रों में सरकार की बनाई हुई नीतियों का लाभ नहीं ले पा रहा है एवं वर्तमान व्यवस्था के कारण लगातार सभी क्षेत्रों में निरंतर पिछड़ता जा रहा है। इसलिए कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन के लिए माननीय मुख्यमंत्री  को निवेदन किया गया. 
     फाउंडेशन के संयुक्त सचिव सूर्यकान्त कुलश्रेष्ठ ने बताया कि ज्ञापन देने के लिए कायस्थ वैलफेयर फाउंडेशन प्रतिनिधि मंडल में एम. बी. माथुर, अरविंद कुमार, जितेंद्र नाग, सूर्यकांत कुलश्रेष्ठ, प्रवीण सक्सेना, देवेंद्र सक्सेना मधुकर, राकेश कुलश्रेष्ठ, नंद बिहारी, नितेन्द्र माथुर, छैल बिहारी माथुर, 
      भगवान बिहारी माथुर, आदित्य राय, अजय श्रीवास्तव, आनंद कुमार, प्रदीप कुमार, दिनेश माथुर, आर. पी. माथुर, प्रदीप माथुर, मेहुल माथुर पत्रकार, संजीव माथुर, वीरेश दत्त, आदि के साथ साथ कायस्थ समाज़ के कई गणमान्य प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहे.