राष्ट्रीय तकनीकी दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

 News from - UOT

      जयपुर , रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी के कैंपस में राष्ट्रीय तकनीकी दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अलग-अलग विषयों पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाए।

     रीजनल कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉ.अंशु सुराणा ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टरों की काफी सराहना की एवं छात्रों को चित्रकला संबंधी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने की सलाह दी। डॉ. बिंदु शर्मा, डायरेक्टर जनरल रीजनल कॉलेज ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। 

     संस्था के प्रधानाचार्य डॉ.प्रमोद शर्मा ने पोस्टरों का निरीक्षण किया। अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ.केदार नारायण बेरवा, इंजी.महेंद्र सैनी, इंजी.कुमारी अश्वनी, डॉ.धर्मेंद्र सक्सेना, इंजी.सोनू सिंघल एवं इंजी. तरुण कुमार भी उपस्थित रहे। विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए।