News from - Jitendra Naag
जयपुर। नलिनी फाउंडेशन, जयपुर के मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाग ने बताया कि दिनांक 11 मई 2023 को नलिनी फाउंडेशन एक पहल शिक्षा एवं स्वास्थ्य की ओर द्वारा अंबेडकर भवन, झालाना डूंगरी में नलिनी नवाचार - 2023 वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
नलिनी फाउंडेशन जयपुर के झालाना तथा जवाहर नगर कच्ची बस्ती में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। कार्यक्रम की शुरुआत झालाना के पार्षद लक्ष्मण सिंह नूनीवाल, Rezorpay के CEO हर्षिल माथुर, नलिनी फाउंडेशन के प्रेसिडेंट फाउंडर राधे गोविंद माथुर और अन्य सभी भामाशाह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में मंच संचालन प्रोफेसर डॉ. नरेश दत्त माथुर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के तहत संस्था द्वारा पूर्व में चलाए गए वोकेशनल प्रशिक्षण कोर्स सिलाई तथा पार्लर की प्रशिक्षित झालाना तथा जवाहर नगर कच्ची बस्ती की महिलाओं तथा बालिकाओं (लगभग 65 ) को सर्टिफिकेट तथा संस्था से जुड़े वॉलिंटियर्स को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन महिलाओं तथा लड़कियों में से अभी लगभग 20 से 25 महिलाएं पार्लर तथा बुटीक में जॉब कर अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहायता दे रही हैं।
साथ ही नलिनी नवाचार - 2023 कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर राजस्थानी संस्कृति को प्रस्तुत किया। साथ ही 3 डिग्री ब्लैक बेल्ट सैंसुइ निशिकांत ठाकुर द्वारा शिक्षित की गई संस्था की बालिकाओं ने ( सेल्फ डिफेंस कराटे ) का जबरदस्त प्रदर्शन भी किया।
इसके साथ ही रंगकर्मी सनी तवर द्वारा प्रशिक्षित संस्था के बालक तथा बालिकाओं द्वारा मतदान की महत्वता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। संस्था सचिव निकिता शर्मा द्वारा 2022- 23 में संस्था द्वारा किए गए कार्यक्रमों के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया। इसके साथ ही विथ यू टेक्नोलॉजी के सीईओ सर्वश्रेष्ठ माथुर द्वारा बनाई गई नलिनी फाउंडेशन की वेबसाइट www.nalinifoundation.org का सहर्ष विमोचन किया।
कार्यक्रम में झालाना के पार्षद लक्ष्मण सिंह नूनीवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा राजस्थान की मधु शर्मा, श्रीमती मंजू शर्मा (उपाध्यक्ष, विप्र कल्याण बोर्ड), एस.पी.माथुर, कुलदीप माथुर, धर्मेंद्र जोहरी, अरुण कुमार सक्सेना, रवि माथुर, सिन्हा (अखिल भारतीय कायस्थ महासभा), भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय अजय दीक्षित, राधे कृष्ण शर्मा, राजकुमार माथुर, रुचि माथुर, प्रो.ज्योत्सना वर्मा, ललित सक्सेना, सर्वश्रेष्ठ माथुर संस्कार माथुर (सी ए) .
चौथ के बरवाड़ा के सरपंच बसंती लाल सैनी, कमलेश पहाड़िया, श्रीमती संपत पहाड़िया (प्रधान, पंचायत समिति, चौथ का बरवाड़ा), मेहुल माथुर वरिष्ठ पत्रकार, अनिल माथुर वरिष्ठ पत्रकार, कायस्थ टूडे आदि कई भामाशाह उपस्थित रहे। इन सभी भामाशाह को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में Razorpay सीईओ हर्षिल माथुर द्वारा संस्था को आगामी शिक्षा एवं स्वास्थ्य के कार्यों के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के वाइस प्रेसिडेंट विनोद शर्मा द्वारा पधारे गए सभी अतिथिगणों एवं बालक बालिकाओं का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।