रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी में पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जयपुर की तरफ से एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

News from - UOT

      जयपुर। रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा, जयपुर और सेंट्रर इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जयपुर की ओर से विद्यार्थियों के तकनीकी विकास के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जो कि कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन पर आधारित थी।

     कार्यक्रम का शुभारंभ दीपशिखा कला संस्थान व रीजनल कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराना ने दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से किया। संस्था की डायरेक्टर जनरल डॉ बिंदु शर्मा ने इस वर्कशॉप को छात्रों के तकनिकी ज्ञान मैं वृधि हेतु एक सराहनीय कदम  बताया। संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने स्पीकर अजमीरा बालू, हेड ऑफ डिपार्टमेंट कैड- कैम एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, सेंटर इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जयपुर का स्वागत किया।  

     वर्कशॉप में सी.ऐन.सी मशीन के द्वारा विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन जैसे फेसिंग, टर्निंग, मिलिंग आदि का प्रायोगिक परीक्षण कराया गया। इस वर्कशॉप मैं विभिन्न प्रकार की सीएनसी मशीन जैसे लेथ मशीन, मिलिंग मशीन, ड्रिलिंग मशीन, शेपर मशीन आदि के बारे में  बताया गया जो विद्यार्थियों के लिए नई तकनीकी विकास में लाभदायक था। 

     कार्यक्रम के अंत में डॉ. केदार नारायण बेरवा ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। वर्कशॉप समापन समारोह में सभी अभियांत्रिकी विभागों के विभागाध्यक्ष इंजी. मधुमेह सेन, इंजी. महेंद्र सैनी, डॉ. धर्मेंद्र सक्सेना, इंजी.कुमारी अश्विनी, इंजी.सोनू सिंघल एवं इंजी.तरुण कुमार उपस्थित रहे।