दीपशिखा कला संस्थान पुस्तकालय में डिजिटल युग में लाइब्रेरी सेवाओं के उपयोग पर एक दिवसीय वर्कशॉप

News from - UOT

     दीपशिखा कला संस्थान के पुस्तकालय में डिजिटल युग में लाइब्रेरी सेवाओं के उपयोग एवं कोहा सॉफ्टवेयर का लाइब्रेरी प्रोफेशनल्स के लिए उपयोग विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन 

     जयपुर। दीपशिखा कला संस्थान के अंतर्गत सभी पुस्तकालयों रीजनल कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं दीपशिखा कॉलेज  के सभी पुस्तकालय के  डिजिटलीकरण  के अवसर पर बेस्ट बुक बडीस के सीनियर मैनेजर  अनिश मोहम्मद द्वारा दीपशिखा कला संस्थान के सभी विद्यार्थियों स्टाफ एवं सभी विभागों के पुस्ताकलाध्यक्षों को डिजिटल लाइब्रेरी का उपयोग एवं हाल ही में संस्थान के सभी पुस्तकालयों में स्थापित कोहा इंटीग्रेटेड लाइब्रेरी मैनेजमेंट सॉफ्टवेर का उपयोग, पुस्तकालय की विभिन्न सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने लिए किस प्रकार किया जाये, इस विषय पर जानकारी दी गयी। 

     संस्थान की चीफ लाइब्रेरियन सोनिया गौर ने बताया की वर्तमान डिजिटल युग में सभी पुस्तकालयों का डिजिटलीकरण समय की मांग है। पुस्तकालय के डिजिटलीकरण के साथ ही अब दीपशिखा कला संस्थान के समस्त   पुस्तकालय का उपयोग विद्यार्थियों एवं फैकल्टी द्वारा 24 X 7 किया जा सकता है। 

     अब ये सेवा उन्हें कही भी कभी भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। संस्थान के वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना ने बताया कि  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भी सभी पुस्तकालयों के डिजिटलीकरण को आवश्यक कहा गया है। क्यूंकि पुस्तकालय किसी भी संस्थान का हृदय है। समृद्ध पुस्तकालय ही एक समृद्ध शिक्षण संस्थान की पहचान है। 

     इस अवसर पर दीपशिखा कॉलेज की डायरेक्टर डॉ रीता बिष्ट एवं प्रिंसिपल डॉ रीनू लुल्ला द्वारा अनिश मोहम्मद को संस्थान की तरफ से स्मृति चिन्ह भेट दिया गया। इस अवसर पर सुदीप तिवारी, निलेश शर्मा, लाइब्रेरियन बबिता शर्मा, किशन चौधरी उपस्थित रहे।