रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नलॉजी तथा यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में कौशल वृद्धि हेतु "समर्थ" का प्रारंभ

 News from - UOT

      जयपुर. रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नलॉजी, सीतापुरा तथा यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में  दिनांक 22 मई 2023 को  कैंपस स्थित ऑडिटोरियम में छात्रों के कौशल व रोजगार क्षमता वृद्धि के लिए स्किल सेंटर "समर्थ" का उद्घाटन किया गया।

     कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपशिखा कला संस्थान के चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराणा तथा वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराणा ने दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से किया। प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा, डॉ. ताराचंद कुमावत, सौरभ पाटनी ने सभी स्पीकर्स का स्वागत किया।

     कार्यक्रम की अध्यक्षता फॉर्मर वाइस चेयरमैन ए आई सी टी ई प्रोफेसर एम.पी.पूनिया ने की एवम् समर्थ मार्गदर्शिका पुस्तिका का विमोचन  किया . इस मौके पर चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ जी ए फ्यूचर एडिकोर प्राइवेट लिमिटेड मि.राजेश गुप्ता एवम् सोनू प्रकाश उपस्थित थे।

      इस 15 दिवसीय कार्यक्रम में मि.राधेश्याम और मिस नितिशा छात्रों को मानसिक योग्यता, वैदिक गणित, सॉफ्ट स्किल, साक्षात्कार के गुर जैसे कई स्किल्स पर प्रशिक्षण देंगे। संस्था के चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराणा ने इस कोर्स को दीपशिखा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के छात्रों के लिए निःशुल्क रखने की घोषणा की। 

     कार्यक्रम के उद्घाटन में विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज खारड़िया, डॉ. केदार नारायण बैरवा, इंजि. महेंद्र सैनी, इंजि.धर्मेन्द्र सक्सेना, इंजि. मधुमेय सेन, इंजि. सोनू सिंघल , आशीष जैन तथा इंजि. अश्विनी भी उपस्थित थे। डायरेक्टर जनरल रीजनल कॉलेज डॉ. बिंदु शर्मा ने कार्यक्रम के अंत में सभी स्पीकर व अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेणु सक्सेना ने किया।