News from - Yogendra Kala
रक्त दान शिविर में पहुंचे राज्य के केबिनेट मंत्री महेश जौशी
रक्त दान शिविर में इकट्ठा हुआ 1004 यूनिट ब्लड़
जयपुर। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ द्वारा अपनी प्रमुख मांगो को लेकर आज सत्रहवें दिन भी अवकाश पर रहते हुए महापडाव जारी रखा। आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 72 वें जन्मदिन पर महापडाव स्थल पर ही रक्त दान शिविर का आयोजन कर 1004 यूनिट ब्लड़ एकत्रित किया।
प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह ने चौधरी ने रक्त दान शिविर के अवसर पर राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री महेश जौशी की उपस्थिति में सत्रह दिन से जारी महापड़ाव पर चर्चा करते हुए बताया कि मंत्रालयिक कर्मचारी पिछले 30 साल से अपने समकक्ष जो संवर्ग वेतन प्राप्त कर रहे थे, वो आज बहुत आगे निकल गयें हैं।
वेतन विसंगति को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारी लम्बे समय से अपनी आवाज उठा रहा है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। समान योग्यता, समान भर्ती के चलते भी अन्य संवर्गो से वेतन कम ले रहा है। जिस पर मंत्री महेश जौशी ने अपने उद्वबोधन में कहा कि आपके आंदोलन करने का तरीका पूरे हिंदुस्तान में कर्मचारी इतिहास में पहली बार देखा गया।
जिसमें आंदोलन के चलते उस सरकार के मुख्यमंत्री के जन्म दिन पर रक्त दान कर, जिस गांधीवादी तरीके से आप लोग अपनी मांगो पर सरकार का ध्यान आकर्षित करा रहे हैं वो अनुकरणीय है। उन्होंने कहा आपकी आवाज को में मुख्यमंत्री तक पहुंचाते हुए जल्द ही मांगो पर उचित निर्णय कराये जाने का भरपूर प्रयास करूँगा।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश, कर्नल कमलेश शर्मा, विरेंद्र दाधीच, राजस्व विभाग के प्रदेशाध्यक्ष शंभू सिंह राठौड़, विजय सिंह राजावत, जितेंद्र राठौड़, सुनील मोदी, बी.डी. कृपलानी, यतेन्द्र सिंह चौहान, अजय कुमार शर्मा, गोविन्द राम भाटी, अमित शांडिल्य सहित सभी जिला अध्यक्षों एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित जयपुर सहित प्रदेश भर से आये 20 हजार मंत्रालयिक कर्मचारियों ने रक्त दान शिविर में भाग लिया।