News from - UOT
जयपुर। रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नलॉजी में एप्लिकेशन ऑफ मशीन लार्निंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन रिसर्च एंड इनोवेशन" विषय पर पांच दिवसीय इंटरनेशनल वर्कशॉप का आयोजन रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नलॉजी, सीतापुरा, जयपुर की ओर से दिनांक 2-6 मई 2023 तक "एप्लिकेशन ऑफ मशीन लार्निंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन रिसर्च एंड इनोवेशन" विषय पर पांच दिवसीय इंटरनेशनल वर्कशॉप का आयोजन हाइब्रिड मोड पर किया गया।
वर्कशॉप में देश- विदेश के विभिन्न संस्थानों के लगभग 850 से अधिक फैकल्टी व स्कॉलर्स रजिस्टर्ड हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपशिखा कला संस्थान व रीजनल कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराणा ने दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से किया ।
संस्था के वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सुराणा तथा प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने सभी स्पीकर्स का स्वागत किया।स्पीकर डॉ. आर. के. बायेल (आर टी यू, कोटा) ने स्वास्थ्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन के अनुप्रयोग विषय पर, डॉ. जया गुप्ता (ए पी शाह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) ने न्यूरल नेटवर्क पर गहन अध्ययन विषय पर , अंतरराष्ट्रीय वक्ता डॉ. प्रशांत खन्ना ( वाईकटो इंस्टिट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी , न्यूजीलैंड) ने प्रभावी साइबर सिक्योरिटी शिक्षा विषय पर, डॉ. जयश्री आर प्रसाद ( एम आई टी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग) ने जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर, डाॅ. समरजीत बोहरा (एस. एम. आई. टी., सिक्किम) डाॅ. सुनील पाठक (एमिटी यूनिवर्सिटी , राजस्थान) अत्याधुनिक मशीन लर्निंग में कंप्यूटर साइंस के अनुप्रयोग जैसे कई विषयों पर प्रेजेंटेशन दिए।
इस वर्कशॉप द्वारा संस्थान के फैकल्टी, रिसर्च स्कोलार्स एवं छात्रों का ज्ञान वर्धन हुआ एवं वह अत्याधुनिक तकनीक से अवगत हुए। कार्यक्रम के अंतिम दिन कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष इंजि. मधुमेय सेन ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद् ज्ञापन किया।
वर्कशॉप के समापन समारोह में सभी अभियांत्रिक विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ. केदार नारायण बैरवा, इंजि. महेंद्र सैनी ,इंजि.धर्मेन्द्र सक्सेना, इंजि. अश्विनी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेणु सक्सेना ने किया।