News from - Arun k. Saxena
द्वितीय संस्करण का पोस्टर विमोचन
जयपुर. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, जयपुर द्वारा आयोजित मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न सम्मान प्रतियोगिता 2023 का पोस्टर विमोचन, समाज के प्रमुख भामाशाहों अजीत सक्सेना, राधे गोविंद माथुर, रत्न सक्सेना, धर्मेंद्र जौहरी, सत्य प्रकाश माथुर, गणेश चंद्र सक्सेना व सुनील श्रीवास्तव तथा अन्य भामाशाहों द्वारा होटल ग्रैंड मैपल सीतापुरा में किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक जयपुर जिला अध्यक्ष अरुण सक्सेना ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता संपूर्ण भारत वर्ष के कायस्थ साहित्यकारों के लिए तीन वर्ग में तथा चतुर्थ वर्ग सर्व समाज के साहित्यकारों के लिए आयोजित की जा रही हैं।
कार्यक्रम के सह संयोजक जयपुर जिला महामंत्री रवि माथुर ने बताया कि 4 वर्गों में होने वाली प्रतियोगिता में हर वर्ग में प्रथम पुरस्कार 11,101रुपये, द्वितीय पुरस्कार 7,101 रुपए व तृतीय पुरस्कार 5,101रुपये का है तथा सभी चारों वर्ग में 10 -10 प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जाएंगे। ये सभी पुरुस्कार भामाशाहों द्वारा दिये जायेंगे। सभी प्रतिभागी साहित्यकारों को प्रमाण पत्र ट्राॅफी भी दी जाएगी।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र ने सभी भामाशाह से इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के लिए सहयोग मांगा व आए हुए सभी भामाशाहों का धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आर के सिन्हा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर के भामाशाहों को दिए गए धन्यवाद संदेश पढ़ कर सुनाये गये।
कार्यक्रम में भामाशाह शशांक माथुर, डी पी सक्सेना, देवेन्द्र सक्सेना, अनिल माथुर व अतिथि एन डी माथुर, केशव श्रीवास्तव, निरंजन माथुर तथा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से अनमोल माथुर, राजेश सक्सेना, हरिश्चंद्र माथुर, आर बी सक्सेना, अनिल भटनागर, अजय सक्सेना व आशीष कुलश्रेष्ठ तथा महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती शालिनी माथुर, श्रीमती अंजु सक्सेना व श्रीमती सीमा वालिया उपस्थित रहीं।