News from - Arvind Chitransh
आजमगढ़ । पौधारोपण अभियान के तहत सत्य सेवा संस्थान एवं प्रकाश डेंटल क्लिनिक के तत्वाधान में आज बिलरियागंज क्षेत्र के जैगहा बाजार के पास वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन डा. शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव के साथ क्षेत्र के समस्त लोगों द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल कुमार गुप्ता रहे। जिन्होंने आम के पौधे का पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में आम, आंवला, बेल, नींबू आदि के 501 पौधे रोपे गए। इस दौरान उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल कुमार गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उस पौधे का परिवार के अन्य सदस्यों की तरह देखभाल कर इस धरा को हराभरा बनाए ताकि पर्यायवरण शुद्ध रहे।
वृहद पौधारोपण के आयोजक डाक्टर शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि हम पौधारोपण के बाद उनको लावारिस रूप में नहीं छोड़ेंगे अपितु साल का 12 महीना लगाए गए पौधों की देखरेख करेंगे। जिससे वह स्वस्थ और मजबूत होकर पर्यावरण को हरियाली प्रदान करें जिससे पर्यावरण शुद्ध बना रहे।![]() |