News from - Sumit Shrivastav
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से दिनांक 12 अगस्त को अयोध्या से रामेश्वरम तक लगभग 8 हजार किलोमीटर साइकिल यात्रा करने वाले अभिषेक सावंत श्रीवास्तव ने भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। अखिलेश यादव ने साइकिल यात्री अभिषेक सावंत श्रीवास्तव के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनकी साहसिक यात्रा के लिए बधाई दी।
अभिषेक सावंत श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने 6 अप्रैल 2023 से 05 अगस्त 2023 तक अयोध्या से साइकिल यात्रा शुरू की और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक होते हुए तमिलनाडु में रामेश्वरम पर यात्रा पूर्ण की।
अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया है कि उन्होंने 115 दिनों में अपनी साइकिल यात्रा से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए समाज के हर वर्ग से जुड़ते हुए सामाजिक सौहार्द कायम किया।
इस अवसर पर अभिषेक सावंत श्रीवास्तव के साथ सर्वश्री आशुतोष सिन्हा एमएलसी, दीपू श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा, सुमित श्रीवास्तव, बृजेन्द्र श्रीवास्तव, विशाल, शिखर, मनु लाला, प्रत्यूष श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे.