"एथिकल हेकिंग" विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

 News from - UOT

     जयपुर . रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सीतापुरा जयपुर और यूनिवर्सिटी ऑफ टेकनोलॉजी जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में  दिनांक 05 अगस्त 2023 को विद्यार्थियों के  तकनीकी विकास के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप "एथिकल हेकिंग" का आयोजन रीजनल कॉलेज सीतापुरा स्थित ऑडिटोरियम में किया गया।   

     कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से किया । दीपशिखा कला संस्थान की  डायरेक्टर जनरल डॉ. बिंदु शर्मा ने बताय  कि एथिकल हैकिंग आज के समय मे कंप्युटर और प्रोग्रामिंग के फील्ड मे करिअर बनाने का एक नया ऑप्शन के रूप मे उभर कर आया हैं।

     संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने स्पीकर विकास स्वामी और रोहित शर्मा का स्वागत किया। दोनों वक्ताओं ने वर्कशॉप मैं एथिकल हैकिंग से संबंधित समस्त जानकारी जैसे एथिकल हैकिंग क्या होती है, एथिकल हैकर क्या है, एथिकल हैकिंग कितने प्रकार के होते है, एथिकल हैकिंग का प्रोसेस क्या है?  वर्कशॉप मैं  बताया गया कि एथिकल हैकिंग ऐसी प्रक्रिया हैं, जिसकी मदद से सिस्टम को सुरक्षा प्रदान की जाती हैं   

      वाइस चेयरमैन डॉ अंशु सुराणा ने  बताया  यह वर्कशॉप विद्यार्थियों के तकनीकी विकास में मददगार  साबित होगी । कार्यक्रम के अंत में डॉ. धर्मेंद्र सक्सेना  ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद  ज्ञापन किया । वर्कशॉप में  सभी अभियांत्रिकी विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ. केदार नारायण बेरवा, इंजी. मधुमय सेन, इंजी. महेंद्र सैनी, इंजी.सोनू सिंघल, इंजी.कुमारी अश्विनी ने अनुशासन व प्रबंधन का कार्य किया। वर्कशॉप में मंच संचालन डॉ. रेणु सक्सेना ने किया।