News from - UOT
जयपुर . दीपशिखा टी. टी.कॉलेज, सीतापुरा में नवीन सत्र–2023- 24 का शुभारंभ अभिविन्यास एवं फ्रेशर्स कार्यक्रम के साथ किया गया। इस अवसर पर सीनियर्स ने अपने जूनियर्स का स्वागत पारंपरिक रूप से तिलक और अक्षत लगाकर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण ने दीप प्रज्ज्वलन की परंपरा का निर्वहन करते हुए किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान यूनिवर्सिटी के भूतपूर्व एजुकेशन डीन प्रो मथुरेश्वर पारीक ने अपने अनुभव विद्यार्थियों से साझा करते हुए जीवन में सदैव सीखते रहने को कहा।
अन्य मुख्य अतिथि फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने जीवन में अनुशासन का महत्व समझाते हुए निरंतर गतिशील बने रहने की प्रेरणा दी. डॉ सुनीता भार्गव ने अपने संस्कारों को नहीं भूलने व व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करने को कहा।
कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओ ने विभिन्न साहित्यिक सांस्कृतिक एवं देशभक्ति आधारित प्रस्तुतियों से सबको आनंदित किया। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों में से मिस्टर फ्रेशर शानू एवं मिस फ्रेशर मेघा को चुना गया । कार्यक्रम के अंत में संस्था के चेयरमैन प्रेम सुराना एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के वाइस चांसलर प्रो वी एन प्रधान ने विद्यार्थियों को नव जीवन के शुभारंभ हेतु शुभकामनाएं दी।
प्राचार्य डॉ रीता बिष्ट ने महाविद्यालय के नियमों एवं उन्नयन से सभी को अवगत करवाया। कार्यक्रम का समापन सह भोज के आयोजन से किया गया।