News from - UOT
जयपुर . यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जयपुर कैम्पस में 'राजस्थान मिशन 2030‘ विषय पर भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न डिपार्टमेंट के करीब 70 स्टूडेंट्स ने अपने भाषण एवं निबन्ध में विकसित राजस्थान और नंबर वन प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने का प्रयास किया।
यूओटी के कुलपति डॉक्टर वी.,एन. प्रधान ने बताया कि ये राजस्थान प्रांत का सौभाग्य है कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारे य’शस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मार्गदर्शन में शिक्षा का अभूतपूर्व विकास हुआ है। यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन प्रेम सुराना ने बताया कि प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने राजस्थान को नंबर 1 प्रदेश बनाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए।
यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरपर्सन डॉ. अंशु सुराना ने निर्देश दिया है कि राज्य सरकार के राजस्थान मिशन 2030 की पूर्णतया पालना सुनिश्चित की जावे। स्टूडेंट्स ने राजस्थान के वर्तमान परिदृश्य और 2030 में राजस्थान की स्थिति पर भी अपने भाषण एवं निबन्ध में प्रकाश डाला।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वित्य एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे । इनका चयन वरिष्ठ शिक्षकों के पैनल द्वारा किया गया।