प्रतिभा को पंख -- गुरू नमन सम्मान

 News from - Sumit Shrivastav

     आशा वेलफेयर फाउंडेशन और उड़ान डांस अकादमी के सौजन्य से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 3 सितम्बर को उर्दू अकादमी सभागार में गुरु नमन सम्मान का आयोजन किया गया। जिसमें जाने -माने विद्यालयों के प्रिंसिपल और शिक्षकों को सम्मानित किया गया और कुछ बच्चों की प्रतिभाओं को पंख देने की कोशिश की गई है । 

     जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्ता भाटिया, कुमकुम धर, राम बाबू चौरसिया, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डा० के के अस्थाना, डा०सुमन दुबे, डा०प्रदीप श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, डा०सुधा वर्मा, नीमा पंत, ललिता प्रदीप उपस्थित रहे। 

     बच्चों की सुन्दर सुन्दर प्रस्तुतियों के साथ 25 गणमान्य प्रिंसिपल,  30 गणमान्य शिक्षक और 35 स्मृति चिन्ह साथ में शाल, मोमेंटो, पुष्प -माला से 150-200 गणमान्य लोगों को नवाजा गया। इस अवसर पर आशा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष सोनी वर्मा, उड़ान डांस अकादमी की अध्यक्ष सरिता सिंह, ज्योति मेहरोत्रा, राहिला ख़ान, मिनाक्षी श्रीवास्तव, अभिषेक सिन्हा, शीबा ख़ान, विभा श्रीवास्तव और सुमित श्रीवास्तव, गुंजन वर्मा, अरूण प्रताप एवं समस्त आशा वेलफेयर फाउंडेशन परिवार व उड़ान डांस परिवार उपस्थित रहे।