News from - UOT
प्रबंधन क्षेत्र से जुड़ना एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय - प्रेम सुराना
जयपुर . दीपशिखा कला संस्थान के प्रबंधन विभाग ने सोमवार 11 सितंबर 2023 को अपने प्रबंधन विभाग के नये सत्र 2023 का आगाज़ होटल गिल्डन ट्यूलिप, जयपुर में किया। इस अवसर पर नये प्रबंधन विद्यार्थियों का तिलक लगा कर स्वागत किया और अपने प्रोफेशनल कोर्स के बारे में जानकरी प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वी एन प्रधान, कुलपति, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, पुनीत भटनागर, कॉरपोरेट ट्रेनर, अजीत सिंह सोढा, प्रबंध संचालक, ऐस सेंटर, जयपुर, सुमित अग्रवाल, प्रबंध संचालक, ऐस सेंटर, जयपुर एवं डॉ. रुस्तम बोड़ा, निदेशक, मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, दीपशिखा कला संस्थान रहे।
कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रजुलित कर के की। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष प्रेम सुराणा ने नये विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रबंधन क्षेत्र से जुड़ना एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है साथ अपने जीवन को भी प्रबंधन से जोड़ना जरूरी है। संसथान के वाईस प्रेसिडेंट डॉ अंशु सुराना ने नए विद्यार्थियों हेतु शुभकामना सन्देश दिया।
नए सत्र के आगाज के मौके पर प्रबंधन ट्रेनर, लाइफ कोच, प्रेरक वक्त पुनीत भटनागर ने नए विद्यार्थियों को अपने व्याख्यान में बहुत मतवापूर्ण बातों को बड़े स्पष्ट रूप से बताया कि जीतना ही जीत नही होती। हारना भी जीत की निशानी है। जो हर के कोशिश करता है वो सही मायनो में जीत का हकदार होता है,वो ही ये जानता है की जीतने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी क्या है।
स्ट्रेस को मैनेज करना भी जरूरी है। विद्यार्थी को जीवन की महत्वता समझते हुए कहा कि स्ट्रेस एक बोझ है जिसतरह बोझ उठा कर ज्यादा दूर नही चल सकते उसी तरह स्ट्रेस ले कर अपनी हिम्मत और सोच को विकसित नही कर सकते नतीजन जीत पाना मुश्किल हो जाता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर वी एन प्रधान के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रबंधन क्षेत्र में आगे बढ़ना आज के दौर के बदलाव और जरूरत के साथ होना चाहिए। सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में तकनीक के साथ ये बदलाव नए आयाम उपलब्ध कराता है। कुछ सीख कर समाज को बेहतर बनाना और खुद को बेहतर बनना जरूरी है।
प्रबंधन विभाग के निदेशक डॉ. रुस्तम बोड़ा के नये विद्यार्थियों को नये सत्र में स्वागत करते हुए कहा की प्रोफेशनल क्षेत्र में अग्रसर होने को तैयार सभी को आज के युग के लिए तैयार करना है। नये तकनीक को प्रबंधन क्षेत्र से जोड़ कर खुद को तरक्की के लिए तैयार करना है।
अजीत सिंह सोढा, प्रबंध संचालक, ऐस सेंटर, जयपुर, ने अपने व्याख्यान में जानो, सीखो और अमल करो के तरीके को अपनाने पर जोर दिया। सुमित अग्रवाल, प्रबंध संचालक, ऐस सेंटर, जयपुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने अपने लक्ष्य को पाने के लिए इच्छा सकती, ज्ञान और हुनर को तराशने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन रुचि सिसोदिया, शैक्षणिक प्रमुख एवं सहायक प्रोफ़ेसर, प्रबंधन विभाग ने दिया।
कार्यक्रम का संचालन अरुनिता जैन (सहायक प्रोफ़ेसर) ने किया।