News from - UOT
जयपुर . दीपशिखा कला संस्थान एवं यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी का ओरिएंटेशन एवं फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन 13 सितंबर 2023 को मानसरोवर स्थित ऑडिटोरियम में किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ पी.सी जैन, शशिशेखर गौर थे । अन्य अतिथियों में यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर वी एन प्रधान, रीजनल कॉलेज की डायरेक्टर जनरल डॉ बिंदु शर्मा रहे . कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रजुलित कर के की। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष प्रेम सुराणा, वाईस प्रेसिडेंट डॉ अंशु सुराना ने नए विद्यार्थियों हेतु शुभकामना सन्देश दिया।
नए सत्र के आगाज के मौके पर डॉ. पी. सी. जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की वो जीवन में जो भी क्षेत्र चुने उसमे अपना सर्वश्रेष्ठ दे . इस अवसर पर शशि शेखर गौर ने बताया की छत्रों को अपने स्किल्स पर ध्यान देना चाहिये। यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर वी एन प्रधान ने यूनिवर्सिटी का संक्षिप्त परिचय देते हुए यूनिवर्सिटी की उपलब्धियां बताई।
दीपशिखा कॉलेज की डायरेक्टर डॉ रीटा बिष्ट एवं प्रिंसिपल अनिला शर्मा ने भी नए विद्यार्थियों का अपने उद्बोधन द्वारा प्रोत्साहित किया . इस अवसर पर सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमे नृत्य गायन, मनोरंजक खेल आदि कार्यक्रम हुए।
जूनियर छात्रों ने रैंप वाक, नृत्य - गायन द्वारा अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया . मिस्टर फ्रेशेर एवं मिस फ्रेशर की ट्रॉफी पार्थ वशिष्ठ एवं सिया को दी गयी । कार्यक्रम का संयोजन निलेश शर्मा एवं नितिन जैन द्वारा किया ।कार्यक्रम का समापन सोनिया गौर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया।