राजस्थान में अब देवउठनी एकादशी के दिन नहीं होगी वोटिंग

News from - Dr. Vinod Kewalramani (Senior Journalist)

निर्वाचन आयोग ने वोटिंग की तारीख 2 दिन आगे बढ़ाई

राजस्थान में अब वोटिंग 25 नवंबर को होगी

     जयपुर। निर्वाचन आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव कार्यक्रम में बदलाव किया है। राज्य में अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग का कहना है कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी होने के कारण वोटिंग की तारीख बदलने की मांग की थी।

     इस दिन बड़े पैमाने पर शादियां और सामाजिक कार्यक्रम होने हैं। आयोग ने इसे ध्यान में रखते हुए वोटिंग की तारीख अब शनिवार, 25 नवंबर कर दी है। नए चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 30 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। 6 नवंबर तक नामांकन किया जा सकता है। नामांकन पत्रों की जांच 7 नवंबर को होगी। 9 नवंबर को नाम वापसी का आखिरी दिन है। 25 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।