News from - गौरव श्रीवास्तव
कानपुर। आज कानपुर के वरिष्ठ समाजसेवी सर्वेश श्रीवास्तव व प्रबल श्रीवास्तव "मनु लाला" के यहां परिवारिक व सामाजिक कार्यक्रमो का आयोजन हुआ, जिसमें सभापति माननीय आशुतोष सिन्हा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर माननीय सभापति ने लोगो की जन समस्याएं भी सुनी।
सभापति के कानपुर प्रवास पर उनके सामाजिक व परिवार कार्यक्रमो के आयोजन की व्यवस्था दिव्यज्योति फॉउंडेशन के अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव की देख रेख में हुई। आयोजनकर्ता सुमित श्रीवास्तव के अलावा कार्यक्रम में मनु लाला, आल मीडिया प्रेस क्लब कानपुर के जिला मीडिया प्रभारी गिरजेश निगम (लाला भाई), सचिब दिव्यज्योति फॉउंडेशन विष्णु चौहान, एडवोकेट यश निगम, राजीव द्विवेदी, संजय सेंगर, रामा यादव, प्रणव श्रीवास्तव, अविनाश , पंकज गुप्ता, आर पी श्रीवास्तव, बबलू एवं अन्य स्थानीय नेता भी शामिल थे।
जन नागिरिक जो इस आयोजन में शामिल थे, उनोहने कहा, "यह एक अद्वितीय अवसर था, हमारे सभापति आशुतोष सिन्हा से मिलने का। हमें उनके साथ काम करने की और भी उत्सुकता हो गई है।"
इस आयोजन के बाद शहर के लोग अपनी अवश्यकताओं और मुद्दों को लेकर सरकार से अधिक सक्रिय रूप से जुड़ सकते हैं। इस महत्वपूर्ण आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी टीम ने माननीय सभापती व उनके सहयोगियों से बात की।