एक पहल शिक्षा एवं स्वास्थ्य - नलिनी फाउंडेशन

News from - Jitendra Naag

     जयपुर। कल (दिनांक 2 अक्टूबर 2023, सोमवार) नलिनी फाउंडेशन, जयपुर एक पहल शिक्षा एवं स्वास्थ्य के द्वारा स्थान झालाना डुंगरी स्थित अंबेडकर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रथम वार्षिकोत्सव हर्षोउलाहास् से मनाया गया । 

     साथ ही गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष में फाउंडेशन द्वारा "नलिनी आर्थिक सहायता योजना" का उद्घाटन माननीय मुख्य अतिथि आईपीएस रवि प्रकाश मेहरड़ा एवं झालाना क्षेत्रीय पार्षद लक्ष्मण सिंह नुनीवाल द्वारा किया गया। उनके द्वारा जो असहाय रूप से विंकलाग, अनाथ बच्चे  या जो महिलाएं विधवा, डाइवोर्स से हैं उनके बालक - बालिकाओं को जो निरंतर शिक्षा प्राप्त कर रहे है - उन्हे Rs.5,000 की सहायता राशि छात्रवृत्ति के तौर पर दी गई।  

     संस्था अध्यक्ष राधे गोविंद माथुर एवं संस्था संयोजक प्रोफेसर नरेश दत्त माथुर  द्वारा "नलिनी शिक्षा छात्रवृत्ति" के द्वितीय चरण के तहत राजस्थान के अलग-अलग जिले से आए मेधावी छात्र-छात्राओं को 11000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन संस्था के मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाग, संस्था सचिव निकिता शर्मा द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

     साथ ही संस्था में व्यावसायिक प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षित सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर की लगभग 100 बालिकाओं को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके बाद संस्था के तीन डिग्री ब्लैक बेल्ट सेंसुई निशिकांत ठाकुर द्वारा प्रशिक्षित बालिकाओं द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण कराटे की प्रस्तुति दी गई। 
(Contact for stylish kurta, jacket)
     कार्यक्रम में संस्था के कार्यकारिणी सदस्य प्रभात माथुर, रुचि माथुर, संजय माथुर, सर्वश्रेष्ठ माथुर, मनोज माथुर, आजाद माथुर, संस्कार माथुर आदि उपस्थित रहे। संस्था के स्वयंसेवक हेमराज बलाई, विशाल वर्मा, सौरभ राजपूत, महेश, राहुल प्रजापत, दीपक, हर्षित, रोहित, चंद्रेश, पवन राजपूत, दिव्या महावर, पीयूष, हर्षिता, पूनम, पूजा परिहार, मानसी परिहार लगभग 200 वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।

    अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संस्था के कोषाध्यक्ष सुनील बओत्रा द्वारा दिया गया ।