News from - Jitendra Naag
जयपुर। कल (दिनांक 2 अक्टूबर 2023, सोमवार) नलिनी फाउंडेशन, जयपुर एक पहल शिक्षा एवं स्वास्थ्य के द्वारा स्थान झालाना डुंगरी स्थित अंबेडकर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रथम वार्षिकोत्सव हर्षोउलाहास् से मनाया गया ।
साथ ही गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष में फाउंडेशन द्वारा "नलिनी आर्थिक सहायता योजना" का उद्घाटन माननीय मुख्य अतिथि आईपीएस रवि प्रकाश मेहरड़ा एवं झालाना क्षेत्रीय पार्षद लक्ष्मण सिंह नुनीवाल द्वारा किया गया। उनके द्वारा जो असहाय रूप से विंकलाग, अनाथ बच्चे या जो महिलाएं विधवा, डाइवोर्स से हैं उनके बालक - बालिकाओं को जो निरंतर शिक्षा प्राप्त कर रहे है - उन्हे Rs.5,000 की सहायता राशि छात्रवृत्ति के तौर पर दी गई।
(Contact for stylish kurta, jacket) |
अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संस्था के कोषाध्यक्ष सुनील बओत्रा द्वारा दिया गया ।