News from - Arvind Chitransh
आजमगढ़। रंगमंच और संगीत के दुनिया से निकलकर इंस्पेक्टर के पद पर एन.डी.आर.एफ.में समाज और देश की सेवा कर रहे आजमगढ़ के लाल इंस्पेक्टर अरुण चौहान।
(इंस्पेक्टर अरुण चौहान) |
प्रमुख रंग निर्देशक, राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के सचिव अरविंद चित्रांश ने बताया कि आजमगढ़ की सांस्कृतिक धरती, रंगमंच और संगीत के दुनिया से निकलकर रंगमंचीय गतिविधियों में प्रमुखता से जुड़ी हुई बड़ी बहन अध्यापिका रेनू चौहान भी जबरदस्त रूप से सक्रिय रही है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरफ में इंस्पेक्टर / एग्जीक्यूटिव पद पर बतौर टीम कमांडर केरल और तमिलनाडु से लेकर अंडमान निकोबार में कई रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले आजमगढ़ निवासी इंस्पेक्टर अरुण कुमार चौहान सी.आई.एस.एफ.ज्वाइन कर,
पोर्ट से लेकर एयरपोर्ट और वी.वी.आई.पी. सिक्योरिटी के बाद, देश सेवा का सर्वोत्तम जज्बा लिए हुए एन.डी.आर.एफ. में इंस्पेक्टर के पद पर आपदा में फंसे कई लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन के द्वारा बचाते हुए देश सेवा कर रहे हैं।