News from - Nikita Sharma (Sec.- Nalini Foundation)
जयपुर। कल दिनांक दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को नलिनी फाउंडेशन, झालाना डूंगरी, जयपुर एवं दत्तोपण ठेकड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत जयपुर की तरफ से कच्ची बस्ती जवाहर नगर में 105 श्रमिक महिलाओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विभाग से आए क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी प्रमोद रतनपरखी द्वारा श्रमिकों से संबंधित सभी सरकारी योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत कराया गया।
नलिनी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने फाउंडेशन के द्वारा चलाई जा रही शिक्षा एवं स्वास्थ्य की एक पहल और महिलाओं को मतदान जागरूकता एवं मतदान की महत्वता को बताते हुए महिलाओं को (VHA) वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन, सक्षम एप्लीकेशन, सी विजुअल, एप्लीकेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी दी।
साथ ही उन्हें मोबाइल में डाउनलोड भी करवाया। महिलाओं ने आश्वासन दिया कि इस बार बढ़ चढ़कर मतदान करेंगे। नलिनी फाउंडेशन के वालंटियर सौरभ सिंह राजपूत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।