News from - UOT
जयपुर। रीजनल कैंपस, सीतापुरा में दीपशिखा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और रीजनल कॉलेज ऑफ फार्मेसी के सयुक्तं तत्वावधान में गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर जनरल डॉ बिंदु शर्मा, फार्मेसी के प्राचार्य डॉ ताराचंद, आरसीईआरटी के प्राचार्य प्रमोद शर्मा एवं डा रीता बिष्ट ने पारंपरिक रूप से हवन एवं दुर्गा पूजन के साथ किया।
सभी विभागों के स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने पारंपरिक गरबा की वेशभूषा में उपस्थित हो कर गुजराती एवं बॉलीवुड के गानों पर गरबा करते हुए रंगारंग शाम का आनंद लिया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के चेयरमैन प्रेम सुराना ने नवरात्री की शुभकामनाओं के साथ इस आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।