राष्ट्रीय रोजगार प्रशिक्षण शोध संस्थान द्वारा मतदान जागरण अभियान 2023

 News from - Chetan Lal Meena 

      जयपुर। राष्ट्रीय रोजगार प्रशिक्षण शोध संस्थान, जयपुर द्वारा राजस्थान में 2023 में विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें मतदाता को अधिक से अधिक वोट देने के लिए 100% मतदान का संकल्प दिलाया जा रहा है। 

     संस्था के कार्यकर्ता जयपुर में जगह-जगह कैंप लगाकर जनता को 100% मतदान डालने के लिए संकल्प पत्र भरवा रहे हैं। इसी कड़ी में संस्था के कार्यकर्ता ने बहु मंजिला इमारत, जगतपुरा में केंद्रीय विहार के पास में रुद्राक्ष फर्स्ट और रुद्राक्ष सेकंड के अंदर जिसमें लगभग 502 फ्लैट और लगभग 1500 मतदाता रहते हैं। समिति की अध्यक्ष मीरा मीणा समिति के सचिव मनीष पांडे के साथ मिलकर, समिति के 1500 मतदाता को जागृत करने के लिए एक अभियान चलाया। 

     इसका एक मुख्य कार्यक्रम मतदाताओं को संकल्प  के लिए 5 नवंबर 2023 को रविवार के दिन समिति की पार्किंग स्थल में आयोजित किया गया। इसमें राष्ट्रीय रोजगार परिषद् संस्थान के मेंबर चेतन लाल मीणा व उपाध्यक्ष शेखर कुमावत व कार्यक्रम के कार्यकर्ता महावीर जांगिड़ के द्वारा भाग लिया गया और यह संकल्प मतदाताओं को दिलाया गया कि आप मतदान 25 नवंबर 2023 को अवश्य करेंगे और उसके संकल्प पत्र भरवा गए। 

     इस कार्यक्रम की अपूर्व सफलता को देखते हुए संस्थान के उपाध्यक्ष शेखर कुमावत ने इस तरह के कार्यक्रम लगातार 25 नवंबर तक संस्था के कार्यकर्ताओं को करने के निर्देश दिए और लगातार जनता के बीच में रहकर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रयास करने का संकल्प लिया और जगह-जगह जाकर इस तरह के संकल्प पत्र भरवाने का संस्था के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया। 

     शेखर कुमावत ने बताया कि इस तरह से सामाजिक सभी संस्थाओं को इस तरह के मत जागरण कैंप लगाकर लोगों को मतदान के लिए जागृत करना चाहिए। यह एक जनहित का और सरकार भी यही चाहती है कि जनता अधिक से अधिक मतदान करें और अपने मतदान का उपयोग करें और उन्हें यह भी बताया कि हमारी संस्था इस कार्य को लगातार, जब तक मतदान की डेट तक करती रहेगी।