News from - Arun k. Saxena
जयपुर। आज राजस्थान कायस्थ समाज का एक प्रतिनिधिमंडल अरुण कुमार सक्सेना (जयपुर जिला अध्यक्ष) के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान चित्रगुप्त कायस्थ कल्याण बोर्ड का गठन करने पर समस्त कायस्थ समाज, राजस्थान की तरफ से हार्दिक आभार प्रकट किया।
अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि विगत चार-पाँच वर्षों से प्रदेश की कई संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन के लिए प्रयासरत थी और अपने क्षेत्र के विधायको, मंत्रियों के द्वारा मुख्यमंत्री को अनेक ज्ञापन दिए गए।
राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने समाज के प्रयासों को आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री को समाज की भावनाओं से अवगत कराया और अपने विशेष प्रयासों से कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन में समाज का सहयोग किया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिनिधि मंडल से बात करते हुए कहा कि कायस्थ समाज ने देश व प्रदेश की आजादी, तरक्की, शिक्षा व साहित्य आदि के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। कायस्थ समाज एक पढ़ा लिखा समाज़ है। कांग्रेस ने आपके समाज की भावनाओं का आदर करते हुए, राजस्थान चित्रगुप्त कायस्थ कल्याण बोर्ड का गठन किया है। प्रतिनिधिमंडल ने भी आश्वासन दिया है कि वे मुख्यमंत्री द्वारा किए गए जनकल्याण व कायस्थ कल्याण बोर्ड के गठन के लिए चुनाव में उनके साथ देकर आभार प्रकट करेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में अरुण कुमार सक्सेना जयपुर जिला अध्यक्ष, रवि माथुर जयपुर महामंत्री, धर्मेंद्र जौहरी प्रदेश महामंत्री, अजीत सक्सेना पूर्व प्रबंधक निदेशक जेवीवीएनएल, अवध बिहारी माथुर अध्यक्ष ज्ञान मंदिर, देवेंद्र सक्सेना मधुकर राष्ट्रीय सचिव, सुदेशरूप राय महासचिव मरुधर मथुर समाज, अनिल माथुर अध्यक्ष, अनिल कोलरी राष्ट्रीय सचिव जोधपुर, डॉक्टर ऋषि माथुर प्रदेश युवा अध्यक्ष जोधपुर, प्रहलाद माथुर महामंत्री अजमेर, रतन सक्सेना चित्रगुप्त चेरिटेबल ट्रस्ट धौलपुर व एडवोकेट विशाल श्रीवास्तव टोंक से उपस्थित रहे।