News from - Jitendra Naag & Praveen K.Saxena
दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम के अन्तर्गत कायस्थ समाज़ संस्थाओं ने किया सांगानेर विधान सभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी निशान्त माथुर को जीत का आशीर्वाद दिया
चुनाव चिन्ह एयरकंडीशनर (बैलट नंबर 11)
जयपुर। कायस्थ जनरल सभा तथा सहयोगी संस्थाओं, कायस्थ समाज सेवा संस्थान, जयपुर एवं श्री चित्रगुप्त ज्ञान मन्दिर समिति, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट प्रसादी का कार्यक्रम हुआ।
इस के अन्तर्गत राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी निशान्त माथुर का श्री चित्रगुप्त ज्ञान मंदिर, बापू नगर, में समाज़ के द्वारा गर्मजोशी से सम्मान किया गया। निशांत माथुर ने जनसंपर्क कर के अपने समर्थन में वोट के लिए समर्थन मांगा। इस के लिए कायस्थ समाज ने उन का भरपूर समर्थन दिया। निशांत ने कायस्थ एकता के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ समाज के इष्टदेव, ब्रमांड के प्रथम न्यायाधीश एवं सभी के कर्मों के लेखा जोखा रखने वाले श्री चित्रगुप्त जी भगवान का पूजन और आरती के साथ शुरू हुआ तत्पश्चात भोजन प्रसादी का भोग लगाकर प्रार्थना करी गई और सभी ने भोग का आनंद लिया।
कायस्थ बंधुओं ने निशांत माथुर को समर्थन देते हुए उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में कायस्थ समाज़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनिल माथुर, महासचिव एम. बी. माथुर, कोषाध्यक्ष राधा मोहन माथुर, जितेन्द्र नाग, राजेश माथुर, राकेश दत्त, दीपक माथुर, प्रवीण माथुर, पुरषोत्तम माथुर एवं
श्री चित्रगुप्त ज्ञान मन्दिर समिति के अध्यक्ष अवध बिहारी माथुर के साथ कार्यकारिणी उपस्थित रही। श्री चित्रगुप्त बाल हितकारी सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष युगल किशोर नेहवारिया, महासचिव जितेन्द्र नाग, संगठन सचिव संजीव माथुर, महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष नीता माथुर भी उपस्थित रहे।