News from - UOT
जयपुर। रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सीतापुरा, जयपुर कैंपस में एडवाइज ओवरसीज एजुकेशन कंसल्टेंट्स की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया जो कि छात्रों के करियर काउंसलिंग पर आधारित था।
संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने बताया कि कंपनी की सीनियर काउंसलर मनमीत कौर भाटिया ने संस्था के तकनीकी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश में अवसर, स्कॉलरशिप, वीज़ा पासपोर्ट से संबंधित कई जानकारियां दी। छात्रों के प्लेसमेंट, नॉलेज एक्सचेंज के मध्यनजर दोनों संस्थाओं के बीच एक एम ओ यू भी साइन हुआ।दीपशिखा कला संस्थान कि डायरेक्टर जनरल डॉ. बिंदू शर्मा ने वक्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। दीपशिखा कला संसथान के चेयरमैन डॉ प्रेम सुराना ने इस सेमिनार को छात्रों के करियर सम्बन्धी मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम में डॉ. केदार नारायण बैरवा, डॉ. धर्मेंद्र सक्सेना, इंजी. महेंद्र सैनी, इंजी. मधुमय सेन, इंजी.कुमारी अश्विनी ने व्यवस्था को बनाए रखने में मदद की। मंच संचालन इंजी. मधुमय सेन ने किया।