नए साल का जश्न मना कर उत्तर प्रदेश के लोगों ने किया स्वागत

News from -  राहुल वैश्य (उत्तर प्रदेश राज्य संवाददाता)

     मुरादाबाद. पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों ने नए साल 2024 का स्वागत पूरी रात जश्न मना कर किया। राजधानी लखनऊ में लगभग सभी रेस्टोरेंट, कैफे और होटल आयोजनों से फ़ुल नजर आए. जैसे ही घड़ी में रात के 12:00 बजे तमाम युवा लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर नए साल का स्वागत किया। इसमें आयोजकों की तरफ से आतिशबाजी भी की गई। 

     लखनऊ के दिल कहे जाने वाले अमीनाबाद और हजरतगंज इलाके में भी आधी रात के बाद चहल-पहल देखी गयी और लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर नए साल की बधाई दी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में नए साल के स्वागत का रौनक देखने के लिए मिला। तमाम युवाओं ने अपने घर पर पार्टी का आयोजन किया.

(फ़ोटो: नए साल के जश्न के स्वागत में सजा उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद में एक पंडाल)
     इसके साथ ही कॉलोनी में डीजे की व्यवस्था की गई लेकिन डीजे पर जश्न नियम के अनुसार रात 10:00 बजे तक ही मनाया गया. उसके बाद लोगों ने तमाम प्रतियोगिताओं में भाग लेकर नए साल के जश्न का स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त देखी गई। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के जवान सादी वर्दी में तैनात रहे। 

     इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में शीतकालीन मौसम को देखते हुए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई और रैन बसेरा में भी लिहाफ - कंबल का इंतजाम किया। अतः कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में नए साल के जश्न का स्वागत शांतिप्रिय और धूमधाम से रहा। अगले दिन सुबह लोगों ने संचार माध्यम का प्रयोग करते हुए अपने संबंधित एवं परिचितों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी।