महावारी स्वच्छता प्रबंधन

News from - Jitendra Naag

     जयपुर। नलिनी फाउंडेशन द्वारा आज झालाना फेस थर्ड में महिलाओं के साथ माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के लिए ट्रेनिंग ली गई। इस ट्रेनिंग के जरिए महिलाओं को महावारी के समय स्वच्छ सेनेटरी नैपकिन उपयोग में लेने के लिए, महावारी के समय ध्यान में रखने वाली सावधानियों के लिए अवगत करवाया गया ।

     एक महिला को 1 माह की महावारी चक्र के समय लगभग 30 से 50 मिलीलीटर रक्त जनन अंगों से प्रवाहित होकर निकलता है। शरीर से निकलने वाले इस रक्त से भी कई बीमारियां हो सकती हैं यदि महिला सावधानी न बरतें तो। संस्था द्वारा ट्रेनिंग में सिखाया जाता है कि सेनेटरी नैपकिन को किस प्रकार उसे करना चाहिए तथा इन्हें किस प्रकार बिना वातावरण को नुकसान पहुंचा डिस्कार्ड करना चाहिए। 

     संस्था द्वारा इन महिलाओं को हर माह निशुल्क सेनेटरी नैपकिन भी उपलब्ध करवाया जाता है। यह ट्रेनिंग संस्था सचिव निकिता शर्मा द्वारा दी गई। इस ट्रेनिंग में संस्था के मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाग भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को करने के लिए संस्था के वॉलिंटियर्स विमला कंवर, दिव्या कुमारी का सहयोग लिया गया।