News from - UOT
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आज (12 जनवरी 2024) विवेकानंद जयंती पर "राष्ट्रीय युवा दिवस" के उपलक्ष्य में एक महाविद्यालय विद्यार्थी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सांगानेर विभाग के विभाग प्रचारक भाई साहब प्रशांत कुमार जी थे।
प्रवक्ता ने विद्यार्थियों को युवा शक्ति की महत्ता के साथ साथ कर्मठ जीवन जीते हुए अपने जीवन को सामाजिक हित में काम करने के लिए मार्गदर्शन किया।
दीपशिखा कला संस्थान के चेयरमैन डॉ. प्रेम सुराणा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का इस आयोजन के लिए आभार प्रकट किया। रीजनल कॉलेज फार्मेसी के प्रधानाचार्य डॉ. ताराचंद कुमावत ने प्रवक्ता का स्वागत किया।संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा ने वक्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में डॉ. केदार नारायण बैरवा, डॉ. धर्मेंद्र सक्सेना, इंजी. मधुमय सेन, इंजी. महेंद्र सैनी, इंजी प्रतीक शर्मा ने व्यवस्था को बनाए रखने में मदद की।