वन डे वर्कशॉप का आयोजन

News from - UOT

     जयपुर । रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सीतापुरा की ओर से आज दिनांक 28 फरवरी 2024 को सिपेट, सीतापुरा जयपुर सेंटर पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

     वर्कशॉप में छात्रों को मशीन डिजाइन, टूल डिजाइन, बिल्डिंग डिजाइन को ऑटो कैड सॉफ्टवेयर की मदद से सीखा। प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया प्लेटफॉर्म के तहत ये वर्कशॉप  रखी गई।

     दीपशिखा कला संस्थान की डायरेक्टर जनरल डॉ. बिंदु शर्मा व रीजनल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा के मार्गदर्शन में लगभग 50 छात्रों को बस से रवाना किया ।

     अनुशासन बनाए रखने के लिए छात्रों के साथ डॉ. केदार नारायण बैरवा, डॉ. धर्मेन्द्र सक्सेना, डॉ. सुमित शर्मा, ई. मधुमय सेन, ई. महेंद्र सैनी व ई. कुमारी अश्विनी भी उपस्थित थे।

Popular posts