"दो दिवसीय इंडस्ट्रियल विजिट का समापन"

News from - UOT

     जयपुर । रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सीतापुरा, जयपुर के विद्यार्थियों ने R-CAT राजस्थान-सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी में जाकर भ्रमण किया जिसका समापन दिनाँक 14 मार्च 2024 को हो गया। संस्था के प्रिंसिपल डॉ.प्रमोद शर्मा ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । 

     आर-कैट के प्रशिक्षण प्रभारी रजत बर्मन और विजय सर ने सभी विद्यार्थियों को रोबोटिक्स लैब और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब में सारे प्रोजेक्टस के बारे में बताया और यह भी बताया किस तरह यह टेक्नोलॉजी कंपनियों में जॉब्स के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। सभी छात्रों ने बहुत उत्साह से कंपनी का भ्रमण किया। और महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की। 

     संस्थान के वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना के अनुसार  यह विजिट सभी विद्यार्थियों के लिए काफी ज्ञानवर्धक थी। इस मौके पर सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष डॉ.केदार नारायण बेरवा,मधुमेह सेन,डॉ. धर्मेंद्र सक्सेना, महेंद्र सैनी ,कुमारी अश्विनी ,प्रतीक तिवारी,सोनू सिंघल आदि मौजूद थे।