अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का चतुर्थ दिवस

 News from - UOT

     जयपुर। रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सीतापुरा, जयपुर स्थित कैंपस में पांच दिवसीय  अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के चतुर्थ दिवस (22 मार्च) को तकनीकी सेशन की शुरुआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

     रीजनल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा, अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के आयोजक ई. मधुमय सेन व ई. कुमारी अश्विनी ने वक्ताओं को बुके देकर स्वागत किया। सीनियर डेटा साइंस मि. अभिजीत सिंह सोलंकी वी मि. हेमंत यादव ने साक्षात्कार, ए आई का समाज पर प्रभाव व दुष्प्रभावों पर चर्चा की।

     कार्यशाला में डॉ. धर्मेंद्र सक्सेना, डॉ. सुमित शर्मा, ई. महेन्द्र सैनी,  ई. प्रतीक शर्मा ने व्यवस्था को संभाला।