News From - Dr. Anil k. Saxena
जयपुर। कल दिनांक 18 अप्रेल 2024 को धर्मराज दशमी, चैत्र शुक्ल दशमी को प्राचीन धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री चित्रगुप्त जी का प्राकट्योत्सव भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मन्दिर, सैक्टर 09, पार्क डॉ नरेश गोयल आर्थोपेडिक सर्जन के पीछे, शिप्रा पथ, मानसरोवर में भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जयपुर कायस्थ समाज की विभिन्न संस्थाओं कायस्थ इन्टीग्रेटेड फ़ोरम जयपुर, राजस्थान कायस्थ महापरिषद जयपुर, श्री चित्रगुप्त सेना और श्री चित्रगुप्त बाल हितकारी सभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भगवान श्री चित्रगुप्त जी को स्वरुचि मिष्ठान और गंध और फलों का भोग लगाकर आरती और स्तुति करने के पश्चात प्रसाद स्वरूप भोग ग्रहण किया गया।
कायस्थ इन्टीग्रेटेड फ़ोरम जयपुर के अध्यक्ष चित्रांश डॉ अनिल, उपाध्यक्ष चित्रांश डॉ विजय, कोषाध्यक्ष चित्रांश प्रवीण और चित्रांश अशोक, चित्रांश हृदयेश और राजस्थान कायस्थ महापरिषद, जयपुर के सम्माननीय वरिष्ठ चित्रांश अरविंद कुमार, चित्रांश देवेन्द्र स्वरूप,
चित्रांश कैलाश, चित्रांश अमित, चित्रांश गोपाल कृष्ण, चित्रांश जगदीश प्रकाश, संयुक्त सचिव चित्रांश कैलाश, चित्रांश डी एन, चित्रांश प्रदीप और चित्रगुप्त सेना के आदरणीय वरिष्ठ श्री चित्रांश सुख देव, चित्रांश जनार्दन और श्री चित्रगुप्त बाल हितकारी सभा के वरिष्ठ चित्रांश बन्धु श्री ललित,
चित्रांश श्री युगल किशोर, चित्रांशी श्रीमती मिथलेश और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले कायस्थ बन्धुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भगवान श्री चित्रगुप्त जी के प्राकट्योत्सव में शामिल होने वाले सभी चित्रांश बन्धुओं का आभार प्रकट किया गया।