News from - (Advt) Rajendra Vijay
जयपुर। आज दिव्यांशी जन सेवा संस्थान द्वारा सेंटेंस फ्रॉम पिंक सिटी, मालवीय नगर स्कूल में साइबर सिक्योरिटी व साइबर बुलिंग पर सेमिनार रखा गया।
जिसके अंतर्गत स्पीकर अदिति विजय एवं एडवोकेट मोहम्मद अजर द्वारा बताया कि कितने तरीको से साइबर क्राइम को अंजाम दिया जाता है। किस प्रकार साइबर क्रिमिनल्स इनोसेंट पब्लिक को हरासमेंट करती है व साइबर सिक्योरिटी किस प्रकार, कितनी जरूरी है ?साइबर सिक्योरिटी बारे मेंअदिति विजय ने बताया कि किस - किस कैटेगरी और कितने तरीकों से साइबर क्राइम होते हैं और उन क्राइम्स से किस-किस तरीके से बचा जा सकता है। संस्था की फाउंडर हिना वाधवानी ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में मोबाइल होने से किस तरीके से साइबर क्राइम के चपेट में आ जाते हैं।
हमें किस तरीके से बचा जाए? अभिभावकों को भी खासा ध्यान रखना चाहिए कि छोटे बच्चों के हाथों में ना मोबाइल दें और अगर मोबाइल देते हैं तो खुद की निगरानी में मोबाइल का इस्तेमाल करवाए।
संस्था के सभी सदस्यों ने स्कूल के फादर आदरणीय व स्कूल फैकल्टी का धन्यवाद किया कि समय समय पर वह इस प्रकार की जानकारियां अपने बच्चों को दिलवाते रहते हैं, जिससे बच्चों में साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता रहे और वह खुद को और अपने अभिभावकों को बचा व जागरुक कर सकें।
दिव्यांशी वाधवानी, प्रेमसुधा कोठरी व संस्था के सभी सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे। भविष्य में भी इस प्रकार की जानकारियां देने के लिए संस्था के सभी सदस्य समाज के लिए अपना समय देने के लिए हमेशा तैयार व तत्पर हैं।