News from - UOT
यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं रीजनल पॉलिटेक्निक कॉलेज के पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए अप्रेंटिस कम प्लेसमेंट अभियान में NBC में 20 छात्रों को मिली नौकरी
जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं रीजनल पॉलिटेक्निक कॉलेज ने NBC कंपनी जयपुर के साथ मिलकर पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए एक दिवसीय अप्रेंटिस कम प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इस अभियान में कुल 45 छात्रो ने भाग लिया।
संस्था के विभाग अध्यक्ष सौरभ पाटनी ने बताया कि अभियान के दौरान, छात्रों को NBC कंपनी के प्रतिनिधियों ने विभिन्न पदों के लिए स्थानांतरण के लिए चयन की संभावना प्रदान की। छात्रों की ऊर्जा और ज्ञान को देखते हुए, 20 छात्रों को चयनित किया गया, जिन्हें नौकरी की पेशकश की गई। अंतिम चयन सोमवार दिनांक 08 अप्रैल 2024 को एनबीसी जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
CII NBC MCC के राजस्थान हेड डॉ.जयेंद्र सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट टॉक के माध्यम से कंपनी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
इस मौके पर सस्थान के वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराणा ने बधाई दी और छात्रों को उनके भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं दी। यह प्लेसमेंट अभियान छात्रों को नौकरी प्राप्त करने में मदद करने के साथ-साथ उनके उच्च शिक्षा के अनुसंधान में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अभियान से छात्रों को नौकरी प्राप्त करने के लिए एक और सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है, जो उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण है।