News from - Ummed Singh shekhawat
झुंझुनू। ताइक्वांडो के तत्वाधान में आज स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी के सानिध्य में बगड़ नागरिक सदन मे केडिट और जूनियर वर्ग ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। झुंझुनू ताइक्वांडो एसोसिएशन के ऑर्गेनाइजर सेक्रेटरी राकेश सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम सैनी रहे।
एवं विशिष्ट अतिथि में के. के. यादव, भुनेश सैनी रहे। प्रतियोगिता के रेफरी बलकवर सैनी, रजनीश, राजेंद्र सिंह, अभिजीत, नितिन सिंह राठौर, उम्मेद सिंह शेखावत, अर्जुन सैनी, रिंकू सैनी, अरविंद जांगिड़ और रजनीकांत शर्मा, अनिल बागोरिया, नरपत सिंह, गुरदयाल सैनी, सुमन राठौर, पूनम कुमावत, नीलम सैनी, अनुष्का सैनी आदि मौजूद रहे।