News from - Ashok
नलिनी माथुर की तृतीय पुण्यतिथि पर वाटर कूलर भेट किया गया
भीषण गर्मी में गौशालाओं में चारा भी उपलब्ध कराया
जयपुर। दिनांक 30 मई 2024 को नलिनी फाउंडेशन के अध्यक्ष शिहान राधे गोविंद माथुर द्वारा समाजसेवी स्वर्गीय श्रीमती नलिनी माथुर की तृतीय पुण्यतिथि पर झालाना, बाई जी की कोठी, स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में आम जन के लिए वाटर कूलर भेट किया गया।
इसका उद्घाटन झालाना क्षेत्रीय पार्षद लक्ष्मण सिंह नूनीवाल द्वारा संपन्न किया गया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि संस्था ने अन्य वाटर कूलर भी निवाई तथा चौथ के बरवाड़ा में भी जनउपयोग हेतु स्थापित किए हैं।
साथ ही संस्था अध्यक्ष राधे गोविंद माथुर द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा इस भीषण गर्मी में गौशालाओं में चारा भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में संस्था सचिव प्रभात माथुर, कोषाध्यक्ष सुनील ब्योत्रा, संजय माथुर, आजाद माथुर, जितेंद्र नाग, गिरजेश माथुर, मंजू माथुर, गोविंद माथुर, संस्कार माथुर, मनोज माथुर, अरुण सक्सेना, अनिल भार्गव, निकिता शर्मा, अशोक कुमार व संस्था के वॉलिंटियर्स भी उपस्थित रहे।