News from - ARVIND CHITRANSH
"मैं मायके चली जाऊंगी" फिल्म के जाने-माने निर्माता प्रवीन सिंन्हा ने अरविंद चित्रांश द्वारा लिखित ''बिटिया की विदाई'' पर फिल्म बनाने की इच्छा व्यक्त की
आजमगढ़। जबरदस्त टाइटल के साथ मुंबई भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रिलीज के पहले से ही जबरदस्त चर्चाओं में है फिल्म "मैं मायके चली जाऊंगी" के डबिंग के दौरान आजमगढ़ में पधारे मुंबई के जाने-माने फिल्म निर्माता प्रवीण सिंन्हा ने फिल्म अभिनेता अरविंद चित्रांश द्वारा लिखित भारतीय लोक संस्कृति और पारंपरिक संस्कार गीतों पर आधारित, पूर्वांचल का प्रसिद्ध लोकनाट्य "बिटिया की विदाई" पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की।
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार एवं पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' एवं हीरोइन आम्रपाली दुबे द्वारा अभिनीत फिल्म "मैं मायके चली जाऊंगी "भोजपुरी फिल्म के डबिंग के लिए आजमगढ़ पधारे जाने-माने निर्माता प्रवीन सिंन्हा ने "बिटिया की विदाई" का अवलोकन करते हुए कहा कि यह टाइटल और इसकी जबरदस्त थीम फिल्म बनाने के लिए बहुत ही शानदार है।
आपने आगे कहा कि इसके साथ हमारी दो और फिल्म है "मेरे हस्बैंड की शादी है" और फिल्म "गोवर्धन" जिसमें क्रमवार पात्रों में दिनेश लाल यादव निरहुआ, हीरोइन आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, हीरोइन मेघा श्री एवं संजय पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, किरन यादव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रेम दुबे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है।
अवलोकन के दरमियान साथ में डॉ. अजीत पांडेय, बिजनेस मैनेजर पारिजात शर्मा और कई लोगों के साथ फिल्म एडिटर उपस्थित रहे।