News from - Ummed Singh Shekhawat
जयपुर। राजस्थान सिलंबम संघ के तत्वाधान में आज अंतराष्ट्रीय योगा दिवस पर योग का कार्यक्रम जयपुर स्थित ऑफिस पर मनाया गया। जिसमे लगभग 60 से ज्यादा खेल प्रेमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अतिथि संदीप धतरवाल रहे। राजस्थान सिलंबम संघ के सचिव उम्मेद सिंह शेखावत व कोषाध्यक्ष ब्रजराज सिंह शेखावत तथा अंशधरा हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के अध्य्क्ष वसुंधरा राठौड़ द्वारा माला व साफा पहनाकर व एक वृक्ष भेट किया।
संगठन व फाउंडेशन के सदस्यों के सहयोग से यह योग कार्यक्रम सफल बनाया और एक नए स्वस्थ युग की और कदम बढ़ाया और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ भारत के सपनों में योगदान दिया तथा संगठन व फाउंडेशन के सदस्यों ने यह प्रण लिया की प्रत्येक सदस्य 100 पेड़ लगाएंगे।
राजस्थान को पुनः हरा भरा बनाने में योगदान देंगे। सिलंबम खेल स्वदेशी खेल है यह खेल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और खेलो इंडिया से मान्यता प्राप्त है।