संयुक्त अभिभावक संघ की मांग - स्कूली किताबों में " योग का पाठ्यक्रम "

News from - अभिषेक जैन बिट्टू 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : संयुक्त अभिभावक संघ की मांग, स्कूली किताबों में " योग का पाठ्यक्रम ", प्रतिदिन चलवाई जाए एक कक्षा

     जयपुर। शुक्रवार को पूरे विश्व पटल पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रत्येक योग प्रेमी ने सार्वजनिक स्थलों पर योग शिविर संचालित कर लोगों को योग के महत्व पर जागरूकता बढ़ाई, इस बीच संयुक्त अभिभावक संघ ने भी राजस्थान सरकार सहित केंद्र सरकार से योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने की मांग को लेकर " स्कूली किताबों में योग का पाठ्यक्रम शामिल करने की मांग करने के साथ ही प्रतिदिन एक कक्षा योग की संचालित करने की मांग की है।" 


     प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की योग कोई जाति या धर्म नही बल्कि ऐसा उपाय है, जो बिना किसी भेदभाव के कोई भी नागरिक कही भी कर सकता है और अपने आपको निरोगी बना सकता है। 

     अगर योग का पाठ्यक्रम और कक्षा स्कूलों में संचालित होती है तो विधार्थी अपने बचपन से योग के प्रति जागरूक बनेंगे और भविष्य में अन्य नागरिकों को भी जागरूक कर सकेंगे, केंद्र सरकार एनसीआरटी की किताबों में योग के पाठ्यक्रम की अनिवार्यता का निर्देश लागू करे साथ ही देशभर के सभी स्कूलों में एक कक्षा योग की चलाने के निर्देश देवे। जिससे देश का प्रत्येक बच्चा योग प्रति बचपन से ही जागरूक बन सके।