स्व० प्रेमचंद पांडेय के पुण्यतिथि पर पूर्व सांसद 'निरहुआ' पहुंचे

News from - Arvind Chitransh

 धारावाहिकों के जाने माने लेखक के पिताजी स्व० प्रेमचंद पांडेय के पुण्यतिथि पर पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' पहुंचे

     आजमगढ़ 8 जून 2024। ठेकमा के जमुआवां गांव के रहने वाले महेश पांडेय जो मुंबई में प्रसिद्ध पटकथा लेखक, निर्माता और निर्देशक। इनके पिताजी स्व० प्रेमचंद पांडेय के प्रथम पुण्यतिथि पर भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार, आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

     प्रमुख समाजसेवी और फिल्म एवं रंगमंच अभिनेता अरविंद चित्रांश ने बताया कि मुकेश पांडेय और महेश पांडेय मुंबई में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। महेश पांडेय जिन्हें टीवी क्वीन एकता कपूर प्रोडक्शन बालाजी टेलीफिल्म्स के कई लोकप्रिय धारावाहिक लिखने के लिए जाना जाता है। 

     जैसे धारावाहिक- कसौटी जिंदगी की, कसम से, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुटुंब, कहीं तो होगा, बंदिनी, केसर, कुसुम, करम अपना अपना, कहानी हमारे महाभारत की और गीत - हुई सबसे पराई। इसके साथ लेखक निर्देशक महेश पांडेय को भोजपुरी फिल्म गब्बर सिंह, जो बॉलीवुड फिल्म शोले के भोजपुरी स्टाइल के निर्देशक के रूप में भी जाना जाता है।


      आज उनके पिताजी स्व० प्रेमचंद पांडेय के प्रथम पुण्यतिथि पर माता मनभावता पांडेय, मुकेश पांडेय, राजेश पांडेय, महेश पांडेय, शैलेश पांडेय, योगेश पांडेय, राकेश मिश्रा के साथ प्रमुख समाजसेवी अरविंद चित्रांश, भोजपुरी फिल्मों के कॉमेडी किंग संतोष श्रीवास्तव, हरिकेश यादव, राजेश भगत, डॉ अजीत पांडेय आदि बहुत लोग श्रद्धा सुमन अर्पित किए।