यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

News from - UOT

 दीपशिखा कला संस्थान के दीपशिखा एवं रीजनल कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया:  

चेयरमैन प्रेम सुराणा ने ध्वजारोहण कर एकता और ईमानदारी का दिया संदेश

     जयपुर। 15 अगस्त 2024 दीपशिखा कला संस्थान के अंतर्गत दीपशिखा कॉलेज, रीजनल कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन प्रेम सुराणा ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को एकता और ईमानदारी का संदेश दिया। 

     उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए न केवल गर्व का दिन है बल्कि यह हमें अपनी जिम्मेदारियों का भी एहसास दिलाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि एकता और ईमानदारी ही वह मूल सिद्धांत हैं, जिन पर चलकर हम देश को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। 


     संस्थान के वाईस चेयरमैन डॉ.अंशु सुराना ने छात्रों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने और नैतिक मूल्यों को बनाए रखने का आह्वान किया।

     समारोह में दीपशिखा ग्रुप के सभी कॉलेजों के प्राचार्य और विभिन्न विभागों के प्रमुख भी उपस्थित थे। सभी ने अपने-अपने विचार साझा करते हुए स्वतंत्रता का सही अर्थ और उसकी महत्वता पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने समारोह में देशभक्ति के गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

     कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों और कर्मचारियों के बीच मिठाइयां वितरित की गईं,समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने सभी को एक बार फिर देशभक्ति के रंग में रंग दिया। पूरे कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत अनुशासन और भव्यता के साथ किया गया, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।