News from - Pappu lal keer
राजसमंद । ग्राम पंचायत नमाना के नैनपुरिया श्मशान घाट एवं वराई माता में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में नैनपुरिया के ग्रामीण उपस्थित हुए। पौधरोपण कर अपना योगदान दिया। उन्होंने परिसर में जामुन, नीम, सीताफल, कनज, इमली, कंडेर, गलमोर आदि के 100 से अधिक पौधे लगाए।
इस दौरान चुन्नीलाल कीर, नाथू कीर, कालू कीर, राम लाल कीर, पप्पू लाल कीर, राजू कीर, जमना कुमारी कीर, देऊ कीर, भंवरी, डाली, लाली राव, नानी, भागू , रतु बाई, लखमा कालबेलिया, लीला गायरी आदि उपस्थित रहे ।