थांग ता खेल का रेफरी सेमिनार का समापन

 News from - Ummed Singh Shekhwat

     झुंझुनू। राजस्थान थांग ता का 2 दिन का रेफरी सेमिनार का समापन स्पोर्ट्स जोन एकेडमी बगड़ में हुआ और इसकी अध्यक्षता थांग था संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह शेखावत द्वारा की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर  शिवकरण जानू, संदीप धतरवाल, प्रवीण कालेर, राजस्थान ओलंपिक से उत्तम सैनी, स्पोर्ट्स काउंसिल से दीनदयाल उपाध्याय, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सैनी, राजस्थान शिक्षा विभाग से अशोक कुमार व्यास और महेश मीणा उपस्थित हुए। 

     संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह शेखावत द्वारा माला, साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर थांग ता फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी विनोद शर्मा और चीफ ट्रेनर सोनू वर्मा, राजस्थान थांग ता की जनरल सेक्रेटरी कोमल शेखावत, गुजरात थांग ता संघ के तरुण निषाद  तथा अन्य अतिथि उपस्थित थे। 

     इस अवसर पर राजस्थान थांग ता संघ के टेक्निकल डायरेक्टर उम्मेद सिंह शेखावत, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री  राकेश सैनी, बृजराज सिंह शेखावत, अजय सिंह शेखावत, गुरदयाल सैनी, अनिल बागोरिया, अजमेर से सुनील जेडिया, भरतपुर से विजितपाल, जयपुर से गिरिराज सैनी, सीकर से आशुतोष कुमावत, चूरू से रविंद्र राठौर, करौली से रिंकू गुर्जर नागौर से सुनील सैनी, नीम का थाना से उमेश, पाली से किशन मेवाड़ा, बूंदी से जितेंद्र कुमार और नागौर से रोहन तक आदि कोच और लगभग 60 प्रतिभागि उपस्थित थे। 

     सभी रेफरी और कोच व प्रतिभागियों को अध्यक्ष महोदय व मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा सर्टिफिकेट और प्रतीक चिन्ह भेंट कर के उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और थांग ता खेल को आगे बढ़ाने के लिए मोटिवेट किया। सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इस रेफरी सेमिनार के सफल आयोजन पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।